माँ खण्डवारी पी.जी कालेज चहनियां में सत्र प्रारम्भ बैठक सम्पन्न, डायरेक्टर आशुतोष सिंह ने सभी को किया सम्मानि
चन्दौली: शिक्षण कार्यो को किस तरह से बेहतर किया जाए इसको लेकर के माँ खण्डवारी पीजी कालेज चहनियां में अगस्त माह के पहली तारीख को सत्र प्रारंभ बैठक का आयोजन किया गया जिसकी मॉनिटरिंग आशुतोष कुमार सिंह और संचालन फ्रेंड कंप्यूटर के डायरेक्टर अवधेश मिश्रा द्वारा किया गया.
सत्र प्रारंभ का मुख्य उद्धेश्य शिक्षण कार्यो में सुधार के साथ साथ सभी हेड ऑफ डिपार्टमेंट को सम्मान देना जिस अनुशासन कर्तव्य के लिए माँ खण्डवारी संस्थान जाना जाता हैं.संस्था के निदेशक आशुतोष सिंह ने बताया कि सत्र प्रारम्भ में शिक्षा के गुणवत्ता से लेकर शिक्षक के कार्यो की सराहना की गई व और किस बेहतर ढंग से शिक्षण कार्य हो इसपर सभी HOD से राय ली गई चर्चा और मार्गदर्शन दिया गया साथ ही राजश्री टंडन की मान्यता मिलने के बाद इसको किस तरह से दुरुस्थ शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण अंचल क्षेत्र के लोगो को जोड़ा जाए इसपर बात की गई.
साथ ही सभी हेड ऑफ डिपार्टमेंट ,कंट्रोलर ने डायरेक्टर आशुतोष सिंह के पीएचडी उपाधि प्राप्त करने पर उनको अभिवादन किया उनका सम्मान किया जिनके सानिध्य में आज खण्डवारी देवी संस्थान उच्च शिक्षण संस्थानों में सही मायने में शामिल है.
इस मौके पर माँ खण्डवारी पीजी कालेज के निदेशक आशुतोष सिंह ने जिनको सम्मान किया उनमे प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. राधाकांत पांडेय, बीएड बीटीसी एचओडी डॉ नवनीत कुमार तिवारी, संस्थान के कंट्रोलर डॉ देवी प्रसाद चौबे, डॉ सलीम सिद्दीकी, डॉ विनोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ मांजुली सिंह, डॉ मंगल मिश्रा, लवकुश पांडेय ,संतोष सिंह,अरुण यह वह लोग है जो डायरेक्टर के हाथों सम्मान पाएं.
Read moreचन्दौली: माँ खण्डवारी चहनियां कालेज से अब नर्सिंग और फार्मेसी भी संभव
चन्दौली: किसी भी पाठ्यक्रम की पहली मान्यता व पढ़ाई सबसे पहले माँ खण्डवारी ग्रुप को मिलता है इसका कारण है कि यह उत्कृष्ट व सुयोग्य संस्थान हैं तभी तो किसी भी यूनिवर्सिटी का अथक प्रयास व भरोसा रहता है इस कॉलेज को मान्यता देने में पिछली बार राजश्री टंडन ओपन यूनिवर्सिटी प्रयागराज से मान्यता तो अबकी बार 2019 मे इस कॉलेज को नर्सिंग व फ़ार्मेसी की मान्यता मिली है जिसकी क्लास चहनियां पीजी कॉलेज के कैंपस में ही होगी.पूर्व में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से यह कॉलेज जुड़ा ही है साथ ही उत्तरप्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से भी इस संस्थान को मान्यता मिली है.
जनता जनार्दन से बातचीत करते हुए संस्थान के निदेशक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र और जनपद के बच्चो के लिए उनकी संस्थान हमेशा नए पाठ्यक्रम लेकर आती है चाहे वह एकमात्र एलएलबी कालेज के रूप में हो या पालीटेक्निक हो चाहे डीएलएड हो या राजश्री टंडन से डिस्टेंस एजुकेशन हो उनकी यह कोसिस होती कि चन्दौली और आस पास के जनपदों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए कही अन्यंत्र न भटकना पड़े और जनपद के बच्चें इस ग्रुप के साथ रहकर अपनी पढ़ाई को जारी रखें.
आशुतोष ने बताया कि फ़ार्मेसी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए विज्ञान वर्ग से 12वीं पास ही एडमिशन ले सकेंगे जबकि नर्सिंग 3.5 वर्षीय है इसमें किसी भी विषय से 12 वी पास व्यक्ति शामिल होकर इस पाठ्यक्रम को रेगुलर कर सकते हैं.जो की यह कोर्स आयुर्वेद से करेंगे.साथ ही आशुतोष ने बताया कि गरीब व मेधावियों को विशेष छूट दी जाएगी साथ ही दिव्यांग छात्रों को भी छूट का लाभ मिलेगा.इसके अलावा बालिकाओं को भी संस्थान आकर्षक छूट दे रही है.साथ ही कालेज के तरफ से लाइब्रेरी की व्यवस्था भी हैं.
नोट: बस की सुविधा भी माँ खण्डवारी ग्रुप द्वारा उपलब्ध हैं.
अधिक जानकारी के लिए आप संस्थान के मोबाइल नंबर-
8960373747, 9695634426
9415358326, 9450242458
Read more